शुक्रवार, 10 अगस्त 2018

हरियाली महोत्सव के तहत विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के नेतृत्व मे किया पौधारोपण | Kosar Express


देवास। राजाराम नगर स्थित नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर में विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मुख्य आतिथ्य में मंदिर परिसर में पौधारोपण किया गया कार्यक्रम में विशेष रूप से नरेन्द्र मोदी विचार मंच श्रमिक शाखा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश विजयवर्गीय, पोरवाल युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल, माँ करणी महिला शक्ति संगठन की प्रदेशाध्यक्ष रेखा बैस, जिलाध्यक्ष कविता ठाकुर उपस्थित रहे। विधायक श्रीमंत पवार का स्वागत शिवकुमार संघवी, शरद झोकरकर, ज्योति झोकरकर, आशीष गोस्वामी, दुर्गा पोरवाल द्वारा किया गया। विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने कहा कि पेड़ पौधों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है जो हमें प्रतिदिन निस्वार्थ भाव से प्राणवायु प्रदान करते हैं। चूंकि दिन प्रतिदिन विकास होने से पेड़ पौधे कम हो रहे है। अत: हम सभी का दायित्व है कि आने वाली पीढ़ी को भी स्वच्छ वायु मिले इसलिये हमें पौधा रोपण जरूर करना चाहिये। अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन,संस्था जय गणेश, माँ करणी महिला शक्ति संगठन धन्यवाद की पात्र है जो पुनित कार्य को कर रही हैं। इस अवसर पर देवीलाल पोरवाल, स्नेहलता पोरवाल, राजेन्द्र गुप्ता, गुड्डी पोरवाल, पुष्पलता सोनगरा, माया ठाकुर, मिथिलेश बुंदेला, ललिता चौळान, सुशीला चौहान, मोना ठाकुर, उषा बुंदेला, बबिता चौहान, मंजु पवैया, विमला कुशवाह, कृष्णा धनोतिया, रामप्रसाद कुशवाह, देवेन्द्र, चेतनसिंह, दीपक सोलंकी, पवन कुमावत, जयेश विजयवर्गीय,दिनेशसिंह, जयेन्द्रसिंह सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.