Thursday 9 August 2018

Video: युवा कांग्रेस ने स्थापना दिवस पर निकाली ‘नफरत छोड़ो गांधी संदेश यात्रा’ | Kosar Express

शिवाजी पार्क महात्मा गांधी प्रतिमा से शुभारंभ, सुपर मार्केट स्थित राजीव गांधी की प्रतिमा पर पहुंचकर समापन



देवास।
देश में जाति, धर्म व समाज सहित अन्य मुद्दों को लेकर असहिष्णुता का माहौल है। लोगों के बीच वैमनस्यता बढ़ती जा रही है। ऐसी परिस्थिति में सभी लोगों को मिल-जुलकर भाईचारे के साथ रहने का संदेश देते हुए युवा कांग्रेस ने अपने 48वें स्थापना दिवस पर जिस प्रकार 9 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी उसी तरह गुरुवार को ‘नफरत छोड़ो गांधी संदेश यात्रा’ निकाली। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी, जिलाध्यक्ष जितेंद्रसिंह गौड़, विधानसभा अध्यक्ष हिम्मतसिंह चावड़ा के नेतृत्व में यात्रा की शुरुआत शिवाजी पार्क भोपाल चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भगवानसिंह चावड़ा ने कहा युवा कांग्रेस को नफरत छोड़ो गांधी संदेश यात्रा निकालने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि आज देश में जो विघटनकारी ताकतें सिर उठा रही हैं उनके कारण देश की एकता खतरे में पड़ती जा रही है, सामाजिक ताना-बाना बिगड़ रहा है। देश में सदियों से चली आ रही गंगा जामुनी तहजीब को हमें बनाए रखना है। हम सब को मिलकर ऐसी ताकतों से लडक़र देश की एकता व अखंडता बनाए रखना है। रैली भोपाल चौराहा से नाहर दरवाजा, नयापुरा होते हुए सुपर मार्केट परिसर पहुंची जहां स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा के समक्ष देश की संप्रभुता व अखंडता बनाए रखने की शपथ ली। इस अवसर पर एम. असलम शेख, पं. जयप्रकाश शास्त्री, जितेंद्रसिंह मोंटू, एजाज शेख, सुधीर शर्मा, रमेश व्यास, राजेश राठौर, राज्यवर्धनसिंह पंवार, प्रदीप चौधरी, इम्तियाज शेख भल्लू, दिग्विजयसिंह झाला, मनोज पटेल, शबाना सोहेल, वंदना पांडेय, हरीश देवलिया, पं. दिपेश कानूनगो, अनिल गोस्वामी, निलेश वर्मा, प्रतीक शास्त्री, मलखान सिंह देवड़ा, संतोष मोदी, जाकिर उल्ला शेख, सलीम पठान, अक्षय बाली, रोहित शर्मा, राहुल पंवार, धीरज कल्याणे, ईशान राणा, वसीम हुसैन, चिंटू धारू, नईम अहमद, महेश गढ़वाल, कृपालसिंह मकवाना, तोहेल खान, शकील लक्की, प्रमोद सुमन, संजय रेकवाल, ललिना सारोलिया, राधिका राजपूत, सोफिया कुरैशी, नकुल पटेल, शोएब शेख, राहुल ठाकुर, शुभम नागर, दिलीप सोलंकी, अमर जलोदिया, जसराज साठे, अभिषेकसिंह चौहान, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे। आभार अतुल सिंह ने माना।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.