Saturday 11 August 2018

देवास - मनोज राजानी पर लगे जान से मारने की धमकी देने के आरोप, अन्य कोंग्रेसी नेताओं के भी नाम | Kosar Express

आवेदन में अन्य कोंग्रेसी नेता संतोष मोदी, राहुल पवार, रोहित शर्मा, अनिल गोस्वामी, एजाज शैख़, सलीम पठान एवं कालू बोस के नाम शामिल 

देवास। शिवनारायण हाडा ने मनोज राजानी पर आरोप लगाया है की मनोज राजानी ने उन्हें धक्का देते हुए जाति सूचक गालिया दी। और जान से मारने की धमकी दी।

शिवनारायण हाडा के अनुसार कल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवास आये थे कल शाम शिवनारायण हाडा भी उनसे मिलने जा रहे थे तब मनोज राजानी ने उन्हें धक्का देते हुए जाति सूचक गालिया दी। और कहा की तू टिकट मांगेगा साले जान से खत्म करवा दूंगा। धक्का मुक्की करते हुए मुझे बाहर ले आये। वहां पर संतोष मोदी, राहुल पवार, रोहित शर्मा ने भी गली गलोच की। 

शिवनारायण हाडा ने मनोज राजानी पर आरोप लगते हुए कहा कि मनोज राजानी के गुंडो अनिल गोस्वामी, एजाज शेख, सलीम पठान, कालू बोस ने भी मुझे गालिया दी। और पीछा करते हुए सूर्या होटल तक पहुंचे। उनके पास खतरनाक हथियार भी थे। वे लोग सज्जन सिंह और मनोज राजानी की गाड़िया ले कर आये थे। पर शिवनारायण हाडा वहां पर नहीं थे। रात उन्होंने अज्ञात जगह पर बिताई। यहाँ तक की 2 गाडी से गुंडे उनके घर तक गये थे। 

अपने ऊपर जान का खतरा बताते हुए शिवनारायण हाडा अपने समाज के लोगो के साथ रिपोर्ट लिखवाने कोतवाली पहुंचे। 



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.