शुक्रवार, 24 अगस्त 2018

वीडियो: Dewas - शहर से निकली अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा | Kosar Express

उर्जा मंत्री पारस जैन कलश वाहन पर जूते पहने आये नज़र 

देवास। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की अस्थि कलश यात्रा ने आज भोपाल से देवास में प्रवेश किया । भोपाल चैराहे से लेकर ­क्षिप्रा तक जहाँ विभिन्न समुदाय व राजनीतिक दलए सामाजिक संस्थाओं ने अस्थि कलश यात्रा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये । कलश यात्रा गुरूवार शाम को भोपाल से देवास पंहुची।  

अस्थि कलश यात्रा कि खास बात यह रही की कांग्रेस से जुडें लोगो ने भी ससम्मान जूते उतार कर कलश को पुष्पांजलि अर्पित की और वही कुछ बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जूते पहने ही पुष्प अर्पित करते रहे वही अस्थि कलश यात्रा में भाजपा के उर्जा मंत्री पारस जैन खुद जूते पहनकर बैठे हुए नजर आए। बताया जा रहा है कि उर्जा मंत्री पारस जैन देवास से अस्थि कलश यात्रा में शामिल हुए थे। अस्थि कलश यात्रा में उर्जा मंत्री पारस जैन वाहन पर जूते पहनकर ही चढ़ गए। यह पूरा नजारा कैमरा ने कैद कर लिया। इस बात का एहसास हुआ तो उर्जा मंत्री पारस जैन ने जूते उतारे। इधर उर्जा मंत्री पारस जैन के जूते पहनकर बैठे होने को लेकर जब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से पूछा गया तो उन्होंने अनभिज्ञता बताते हुए कहा कि मैंने नहीं देखा।






इस यात्रा में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, उर्जा मंत्री पारस जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, संगठन मंत्री प्रदीप जोशी, जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, पापुनि अध्यक्ष राय सिंह सेंधव, महापौर सुभाष शर्मा प्रदेश महामंत्री बंसीलाल गुर्जर, जनअभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप पाण्डें, प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसोदिया, सहित अनेक भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि शामिल थे। यात्रा का जगह जगह लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

कहीं नजर नही आई विधायक 
अस्थि कलश यात्रा का जगह जगह लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वही देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने अटल जी की अस्थि कलश यात्रा को श्रद्धा सुमन अर्पित करना भी उचित नहीं समझा। 

कांग्रेस नेताओं ने दिया सम्मान 
अस्थि कलश यात्रा के दौरान कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धापूर्वक जूते चप्पल उतार कर अस्थि कलश यात्रा श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली दी। अस्थि कलश यात्रा में मंत्री पारस जैन जूते पहनकर विराजमान आए नजरए कैलाश विजयवर्गीय बोलेय मैंने नहीं देखा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.