गुरुवार, 23 अगस्त 2018

संस्था राह ए कलाम ने किया कावड़ यात्रा का स्वागत | Kosar Express



देवास। कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी द्वारा नागदा से बिलावली तक कावड़ यात्रा निकाली गई । रोटी बैंक के शेरखान पठान ने बताया कि कावड यात्रा के देवास पहुंंचने पर धरना स्थल पर संस्था राह ए कलाम द्वारा स्वागत कर कावड़ यात्रियों को केलों का वितरिण  किया गया। इस अवसर पर सुधीर शर्मा, चंद्रपाल सिंह छोटू, अनिल गोस्वामी, मनोज चौधरी, जाहिद पठान, हरीश राजानी, शौऐब मंसूरी, शाहिद ठेकेदार, दिलशाद खान आदि लोग मौजूद थे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.