Thursday, 23 August 2018

सड़क पर तड़ती रही महिला अध्यापक, किसी ने मदद नहीं की


शाजापुर। आगरा-मुंबई हाइवे पर मंगलवार शाम तेज रफ्तार कंटेनर ने एक दंपती की स्कूटी का टक्कर मार दी। इससे पति-पत्नी सड़क पर गिर गए और महिला कंटेनर की चपेट में आ गई। हादसे के बाद मौके पर काफी लोग इकट्‌ठे हो गए, लेकिन मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया। अधिकतर लोग हादसे का फोटो खींचते रहे। ऐसे में एक युवक हाथ ठेले से जख्मी महिला को अस्पताल ले गया। घायल महिला सरकारी स्कूल में अध्यापक है। 

विजय नगर निवासी बबीता शाजापुर जिले के बटवाड़ी गांव स्थित सरकारी स्कूल में टीचर हैं। मंगलवार शाम स्कूल खत्म होने के बाद वह अपने पति दिनेश के साथ घर जा रही थीं। दोनों शाम 4:45 बजे मूलीखेड़ा रोड पर पहुंचे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के बाद बबीता सड़क पर गिरकर कंटेनर से टकरा गईं। उनके पैर और कमर के हिस्से में गंभीर चोट आई हैं। 

वह बार-बार कह रही थीं- मुझे कोई अस्पताल पहुंचा दो
ठेला चालक सोनू कुशवाह ने बताया कि हादसे के बाद महिला को तड़पते देखा, तो रहा नहीं गया। मैं उन्हें उठाने गया तो दूसरे लोग भी आगे आ गए। जख्मी महिला बार-बार कह रही थी कि मुझे कोई जल्दी अस्पताल पहुंचा दो। प्रत्यक्षदर्शी नीरज पाटीदार ने बताया कि अस्पताल घटनास्थल से करीब 700 मीटर दूर था। हाईवे पर जाम लगा था। सोनू ने करीब सात मिनट में ही उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.