Thursday, 23 August 2018

'अस्थिकलश यात्रा' पर उठे सवाल, अटलजी की भतीजी बोलीं-'9 साल तक BJP को याद नहीं आये वाजपेयी'


रायपुर| भाजपा पूरे देश में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थि कलश यात्रा निकाल रही है। वहीं कांग्रेस बीजेपी की माशा पर सवाल उठा रही है, आरोप है भाजपा अस्थि कलश यात्रा के जरिए राजनीति करने का प्रयास कर रही है, चुनाव से पहले इस तरह प्रयास ठीक नहीं है| इस बीच अटलजी की भतीजी करुणा शुक्ला ने भाजपा पर बड़े आरोप लगाए हैं| उन्होंने छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में अटल जी की अस्थि कलश यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा 9 साल तक अटल जी की याद नहीं आई और आज निधन के बाद बीजेपी राजनीतिक उपयोग करना चाह रही है| वाजपेयी की भतीजी व भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुईं करुणा शुक्ला ने कहा कि वह अटलजी की मृत्यु के बाद भाजपा की राजनीति से क्षुब्ध हैं। भाजपा जिस तरह से उनके नाम पर राजनीति कर रही है, उससे व्यथित भी हैं।

भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह कहते हैं छत्तीसगढ़ के कण कण में अटल जी को बसाने के लिए अस्थि प्रदेश के सभी जिलों की नदियों में विसर्जित की जाएगी, इस पर करुणा शुक्ला ने जवाब दिया कि अटलजी सिर्फ छत्तीसगढ़ के नहीं पूरे देश के लोगों के रग रग में बसे हैं कण-कण में बसाने की जरूरत नहीं है| उन्होंने कहा कि पिछले सालों में अटलजी को भाजपा के परिदृश्य से पूरी तरह से गायब कर दिया गया था। जिस भी राज्य में चुनाव हुए, वहां अटलजी का नाम लेना तो दूर, किसी पोस्टर या बैनर तक में उनकी तस्वीर नहीं लगाई गई। अब उनके निधन के बाद चुनाव से पहले इस तरह राजनीतिक लाभ लेना का प्रयास किया जा रहा है|

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.