मिली जानकारी के अनुसार देवास जिले के नेमावर थाने में पदस्थ चंद्रमन सिंह यादव उम्र 54 वर्ष उप निरीक्षक नेमावर थाना में अपने शासकीय क्वार्टर में पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।उनके पास से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। फिलहाल आत्महत्या का कारण ज्ञात नहीं हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
बताया जा रहा हैं की उनकी पत्नी विगत दिनों ही उनसे मिलने नेमावर आई थी। घटना के समय उनकी पत्नी सुबह टहलने गई थी। जब वो वापस लौटी तो देखा कि ASI पंखे से बंधी रस्सी पर लटकते मिले।घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनका शव नीचे उतारा । यादव के दो बेटे है, एक बेटे नौकरी में और दूसरी पढ़ाई पूरी कर रहा है।घटना के बाद दोनों को सूचना दे दी गई है।यादव छिन्दवाड़ा के रहने वाले थे। बीते साल ही उनका तबादला शाजापुर से देवासे के नेमावर थाने मे किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.