देवास। समाचार पत्रों में यह स्टेटमेंट दे देने से की कमलनाथ जी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, इससे कमलनाथ जी के द्वारा देवास सहित पूरे प्रदेश और छिंदवाड़ा में जो विकास कार्य किए हैं वह छुप नहीं जाएंगे या लोग भूल नहीं जाएंगे कि भारत सरकार में शहरी विकास मंत्री रहते हुए कमलनाथ जी ने सीवरेज प्रोजक्ट के लिए 157 करोड़, देवास शहर की सडक़ों के लिए 12 करोड़, पानी के लिए 40 करोड़, टोंकखुर्द और सोनकच्छ के लिए करोड़ों की सौगातें, साथ ही सडक़ परिवहन मंत्री रहते हुए देवास जिले की कई सडक़ो जिनमें प्रमुख रूप से देवास से विजयगंज मंडी की महत्वपूर्ण सडक़ एवं देवास से डबल चौकी तक की सडक़ के लिए करोड़ो रूपये सहित जिले में अन्य सडक़ो के लिए करोड़ों रूपये दिए हैं। इसके अलावा देवास से शिवपुरी तक की 4 लेन सडक़ो हेतु स्वीकृती एवं राशि भी इनकी देन है। यहां तक कि देवास के स्टेडियम की स्वीकृति में भी अहम योगदान रहा। महापौर जी यह भी बता देते तो अच्छा होता कि स्थानीय, राज्य एवं केन्द्र में भाजपा की सरकार होते हुए देवास के लिए पिछले 4 वर्षो में विकास हेतु कितनी राशि केन्द्र से ला पाए हैं। देवास में सीवरेज प्रोजेक्ट योजना की मंजूरी, स्टेडियम, सडक़ो एवं पानी के लिए करोड़ों की राशि के लिए जो कमलनाथ जी ने दिया है वह भुलाया नहीं जा सकता। रही बात देवास के विकास की तो देवास में जब से नगर निगम के चुनाव हुए हैं सबसे ज्यादा कांग्रेस पार्टी के ही महापौर रहे हैं उनके एवं विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष के रहते हुए हमने जो विकास कार्य किए हैं वह लोग सब जानते हैं। हमें उन कामों के बारे में अब समाचार पत्रों में स्टेटमेंट देने की जरूरत नहीं है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी एवं म.प्र. कांग्रेस के पूर्व महामंत्री शौकत हुसैन ने महापौर सुभाष शर्मा के द्वारा कमलनाथ जी के खिलाफ दिए गए प्रेसनोट के संदर्भ में अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि कमलनाथ जी को महापौर जी के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं हैं। महापौर जी अपने गृह वार्ड मोती बंगला की हालात सुधार लें तो बेहतर होगा। उनके वार्ड में जिसका बरसो से स्वयं प्रतिनिधित्व करते आ रहे सडक़ों की दुदर्शा, कीचड़, गंदगी, जानवरों का विचरण, नालियों की सफाई करवा ले तो वो ही बहुत है।
उनके कार्यकाल में जो विकास कार्य हो रहे हैं उन्हें लोग अच्छी तरह से जान रहे हैं। आज शहर के अधिकांश वार्डो की ऐसी हालत हो चुकी है कि लोगों का जीना दूभर हो चुका है। बारिश के चलते अधिकांश वार्डो एवं कालोनियों में जाना-आना इतना मुश्किल हो चुका है कि लोग रात दिन महापौर के नाम को कोसते हुए उन पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। नागरिक तो दूर उनकी पार्टी के पार्षद ही आज उनसे अच्छे खासे नाराज हैं। कई बार स्थानीय विधायक को पार्षदों को साथ ले कर महापौर के बीच बात कराना पड़ी है। छिंदवाड़ा में भारतीय जनता पार्टी क्या विकास करेगी, कमलनाथ जी लगातार नो बार के वहां से सांसद है। श्रीनाथ के काम करने की स्टाइल से सभी परिचित हैं कि वे तत्काल निर्णय लेकर जनहित के कामों को शीघ्र से शीघ्र पूरा कर देते हैं। राजानी एवं हुसैन ने कहा कि श्रीनाथ के खिलाफ महापौर के द्वारा समाचार पत्रों में जो व्यक्तव्य दिया गया है सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने का तरीका है।
महापौर जी के गृह वार्ड मोतीबंगला के फोटो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.