देवास। 10 अगस्त को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया देवास में पांचो विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने आये थे। उस बैठक में कांग्रेस नेताओंं में विवाद हो गया था। उक्त विवाद एसपी कार्यालय से कोतवाली थाने पर पंहुचा। कोतवाली पुलिस ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी सहित 4 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया द्वारा ली जा रही बैठक के दौरान सोनकच्छ क्षेत्र के कद्दावर नेता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन हाड़ा के पति शिवनारायण हाड़ा एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी में विवाद हो गया था। इस विवाद के पश्चात कांग्रेस नेता शिव हाड़ा द्वारा शनिवार को एसपी के समक्ष आवदेन दिया गया था कि बैठक के पश्चात जब वे सूर्या होटल में चले गये थे, तब राजानी एवं उनके समर्थक हथियारबंद होकर सूर्या होटल पर मारपीट करने आये थे। एसपी ने हाड़ा के आवेदन को सिटी कोतवाली थाना भेजते हुए जांच का जिम्मा सौंपा था। कोतवाली पुलिस ने रविवार देर शाम शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी एवं उनके समर्थक कांगे्रस नेता संतोष मोदी, राहुल पंवार, रोहित शर्मा पर धारा 294, 506, 323, 310 एवं 34 (एससी/एसटी एक्ट) में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़े
देवास - मनोज राजानी पर लगे जान से मारने की धमकी देने के आरोप, अन्य कोंग्रेसी नेताओं के भी नाम

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.