हादसा रविवार रात पिपल्या सड़क के पास हुआ, 20 से ज्यादा लोग घायल
देवास। NH - 3 पर ग्राम पिपल्या सड़क के पास हादसा रविवार रात करीब 8.30 बजे हुआ। अंध गति से आ रही पाटीदार कंपनी की बस क्र. एमपी 46 पी 1175 के चालक ने साइड में खड़े ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी। हादसे में ट्रैक्टर में सवार तीन युवक सहित बस में बैठे दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस चालक ट्रैक्टर को घसीटता हुआ सड़क से एक तरफ खेत तक ले गया। हादसे होने पर पिपल्या गांव के लोग बड़ी संख्या में पहुंच गए थे। रात में बस में घायलों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही टोंककलां व मक्सी से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। घायलों को चार एंबुलेंस व एक टोंककलां की पुलिस १०० डायल लेकर जिला अस्पताल देवास पहुंची। देवास में २० से अधिक घायलों को उपचार किया गया। इनमें से दो मरीजों को अधिक चोंट आने पर डॉक्टरों ने इंदौर रैफर कर दिया है। हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है। हादसे के बाद बस में चिख-पूकार मच गई थी, सभी घबराकर बाहर निकले।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.