रविवार, 12 अगस्त 2018

कांग्रेस के लगातार प्रदर्शन पर महापौर का पलटवार, जारी किया प्रेस नोट | Kosar Express

कांग्रेसियों का सामान्य शिष्टाचार भी खत्म हुआ- सुभाष शर्मा 

देवास। देवास इंदौर की सिटी बस सेवा को लेकर कांग्रेस द्वारा किये गये प्रदर्शन ने सामान्य शिष्टाचार को भी खत्म किया। लगातार 15 वर्षो से विपक्ष में रहने से इनका मानसिक संतुलन गड़बड़ाने से छोटे स्तरों का प्रदर्शन किया जा रहा है। उक्त बात महापौर सुभाष शर्मा द्वारा शहर कांग्रेस के द्वारा इंदौर देवास सिटी बस को लेकर किए गए प्रदर्शन में भैस के आगे बीन बजाने जैसा फूहड प्रदर्शन उनके मानसिक दिवालयापन को दर्शाता है। महापौर ने आगे कहा कि ये अधिकारियों के घर पर रविवार को जाकर धमाल करना, बच्चों एवं परिवार के लोगों को आतंकित करना, पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ बदतमीजी करना ही मानवीयता को शर्मसार करने जैसे कृत्य करते हुए इंसानों को जानवर की श्रेणी में रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लगातार सत्ता से दूर रहने से इनके प्रदर्शन में गिरावट आ रही है। अपने ही पार्टी के अनुसूचित जाति, जनजाति के कार्यकर्ताओं के साथ गाली गलौच करना, उन्हें धौंस देना, मारपीट करना, उन्हें बलपूर्वक दबाना ही इनकी मानसिकता बनती जा रही है। जिसके कारण छोटे कार्यकर्ता पुलिस में इनकी रिपोर्ट तक दर्ज करा रहे हैं।

महापौर ने आगे कहा कि अपडाउनर्स की इंदौर आने जाने की सुविधा हेतु हमारी केन्द्र एवं राज्य सरकारों के द्वारा सिटी बस का प्रोजेक्ट स्वीकृत किया गया जिसका क्रियान्वयन शीघ्र ही किया जाना है। देवास इंदौर बस संचालन हेतु आपरेटर का चयन पश्चात बसों की खरीदी भी हो चुकी है। बस बाडी बिल्डर के यहां पहुंच चुकी है। बस की बॉडी बनने में लगभग एक माह से अधिक का समय लगेगा जो नियमानुसार ए सी बसों का निर्माण हो रहा है। उज्जैन रोड की बसें प्रारंभ हो चुकी है। क्लस्टर क्रमांक 2 एवं 3 के भी टेंडर हो चुके हैं। राज्यस्तरीय समिति की स्वीकृति पश्चात टेंडर एग्रीमेंट, वर्क ऑर्डर, निर्माण, परमिट, रोड, बस स्टेण्ड आदि कई व्यवस्थाएं करना होती है। इन कार्यो में भी समय लगता है, लेकिन सत्ता के लिये बेचैन कांगे्रसी मित्रों को नौटंकी करने एवं सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने हेतु हमेंशा लालायित रहते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.