गुरुवार, 26 जुलाई 2018

Video: देवास - शराब दुकान बंद करने के लिए महिलाओ ने दिया ज्ञापन | Kosar Express


देवास। शहर में शराब बंदी के लिए महिलाओ द्वारा आवाज़ उठाई गयी है। मंगलवार को जनसुनवाई में बावड़िया व आसपास के क्षेत्रों से महिलाएं शराब बंदी के लिए नारेबाजी करते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंची। यहां महिलाओं ने न केवल शराब बंदी बल्कि अपने यहां हो रहे कीचड़ व अन्य समस्याओं की ओर भी ध्यान आकर्षित कराया। जनसुनवाई कर रहे जिला पंचायत सीईओ राजीवरंजन मीना को बबीता राणावत, कौशल्या सोनी, आशा श्रीवास आदि ने बताया कि बावड़िया एबी रोड से लगा हुआ है। यहां एबी रोड पर ही शराब की दुकान है। इस कारण चौराहे का माहौल खराब हो रहा है। शराबी आएदिन शराब पीकर गालीगलौच करते हैं। कई बार सड़क हादसे भी होते हैं। महिलाओं ने बताया कॉलोनी के अंदर भी 8 से 10 अवैध शराब दुकानें हैं। यहां गांजा, भांग व अन्य नशे से संबंधित वस्तुएं भी मिल रही है। कॉलोनी के अंदर की अवैध शराब की बिक्री और एबी रोड वाली शराब की दुकान का स्थान परिवर्तित कि या जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.