शनिवार, 14 जुलाई 2018

देवास - शहर के प्रमुख मार्गो से निकली रथ यात्रा | Kosar Express


अखिल भारतीय चंद्रवंशीय खाती समाज द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी भगवान जगदीश की भव्य यात्रा निकाली गयी। भगवान जगदीश की रथयात्रा 14 जुलाई सुबह भोपाल चौराहे से भगवान जगदीश की पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुई। यात्रा में भजन मण्डली, रथ पर सवार भगवान जगदीश, डीजे, ढोल, ताशे आदि आकर्षण का केन्द्र रहे। रथ यात्रा भोपाल चौराहे से प्रारंभ होकर नाहर दरवाजा, नयापुरा, सुपर मार्केट चौराहा, सुभाष चौक, नॉवेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा, सयाजी द्वार, एबी रोड़, उज्जैन तिराहे से उज्जैन के लिए निकल गयी। यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु व समाजजन उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.