जरूरतमंदों को सामान के साथ सम्मान भी दे -अंशुमानसिंह
संस्था के शेरखान पठान ने बताया कि कार्यक्रम अतिथि के रूप में निगम कमिश्नर विशालसिंह चौहान, द ग्रेस चर्च के फादर पी.आर.दास, शहर काजी नौमान एहमद अशरफी, गुरूद्वारा प्रबंधन समिति के पप्पू छाबड़ा, शौकत हुसैन, मनोज चौधरी थे। अतिथियों का स्वागत संस्था संरक्षक प्रदीप चौधरी ने किया। अतिथियों द्वारा 27 सैनिकों का प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा मंच से उतरकर आजाद हिंद फौज के सैनिक कालेखान की धर्मपत्नी सायरा बी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर रोटी बैंक के सक्रिय सदस्य जिन्होंने ठंड, गर्मी, बारिश में भी इस कार्य में अपना सहयोग दिया उनका भी सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मुजीब कुरेशी, शाहनवाज शेख, वारिस अली ने डॉ. कलाम के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर एम असलम शेख, सैयद मकसूद अली, डॉ. अजय चौहान, सुलतान एहमद हाथीवाले, फारूख पटेल, इम्तियाज शेख भल्लू, अनिल गोस्वामी, मुस्तफा हाथीवाले, अरूण पडियार, इशान राणा, शकील कादरी, सानू संजरी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चंद्रपालसिंह सोलंकी ने किया तथा आभार फारूक सर ने माना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.