Monday 30 July 2018

देवास - समस्याओं को लेकर वार्ड 7 के रहवासियों ने शिवसेना के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन कर किया चक्काजाम | Kosar Express

नगर निगम का टैक्स भरने के बाद भी नही मिल रही वार्डवासियों को एनओसी

देवास। वार्ड क्रमांक 7 की समस्या को लेकर वार्डवासी विरोध कर रहे है। वही एनओसी की मांग भी तूल पकड़ रही है। भाजपा विधायक व महापौर द्वारा चुनाव के समय इटावा वार्ड क्र. 6, 7, 8, 9 की जनता से एनओसी देने के वादे किए थे, लेकिन अभी भी तक पूरे नही हुए है, वही शिवसेना व वार्डवासी द्वारा सडक निर्माण व एनओसी की मांग को लेकर चक्कजाम व विरोध प्रदर्शन किया गया। जिला प्रवक्ता व महासचिव सुनील वर्मा ने बताया कि वार्ड की जनता नगर निगम का टैक्स भरने के बाद भी मूलभूत सुविधाओं के लिये तरस रही है। वही महापौर व पार्षद की लड़ाई में, वार्ड में विकास नही हो पा रहा है। जिससे वार्डवासियों को वार्ड में रहना मुसीबतबन गया है। वार्डवासियों की परेशानी को देखते हुवे शिवसेना जिला प्रमुख रोहित शर्मा, शिवसेना शहर प्रमुख लालू डाँगी, शशिकला ठाकुर व वार्डवासियों के नेतृत्व में इटवा पुलिस चैकी के सामने विरोध प्रदर्शन व महिलाओ द्वारा चक्कजाम किया गया। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस बल व तहसीलदर पूनम तोमर मोके पर पहुंचे। वार्डवासियों से बात की व शिवसेना एवं रहवासियों ने नगरीय प्रशासन मंत्रालय भोपाल आयुक्त नाम ज्ञापन तहसीलदर को सौप। ज्ञापन का वचन शशिकला ठाकुर ने किया। नगरीय प्रशासन मंत्रालय भोपाल आयुक्त से मांगे है कि वार्ड के रहवासियों द्वारा नगर निगम को सम्पतिक्रर सहित सभी प्रकार के टैक्स भरने के बाद भी रहवासियों को एनओसी नही मिल रही है। वार्डवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द एनओसी दी जाये, उत्तम नगर चोराहे से जीडीसी तक कीचड़ होने कारण कई बड़े हादसे हो चुके है। इसलिए पानी की निकासी के लिए पक्की नाली का निर्माण किया जाये। पुष्पकुंज कालोनी झरेवालो के मोहल्ले की सडक नही होने के कारण स्कूल बस व वहन नही निकल पा रहे है। वही मौहल्ले में यह कीचड़ ही कीचड़ होगया है, जिससे कई बीमारी भी पैदा हो रही है। इसमे सडक का निर्माण किया जाये। वार्ड की कई कालोनिया में स्ट्रीट लाइट नही होने से चोरी व अन्य घटनाएं बढ़ रही है, स्ट्रीट लाईट लगवाई जाये। वार्ड में कचरा गाड़ी भी नही आ रही है, पूरे वार्ड में कचरा गाड़ी भेजी जाये, बीमा चोराहे से कमल नगर तक रोड का चैड़ीकरण किया जाये आदि मांगों को लेकर शिवसेना द्वारा वार्डवासियों के साथ चक्काजाम किया गया।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.