![]() |
महाराष्ट्र के धुलिया जिले में पांच लोगों को बच्चा चोर होने के शक में मार दिया गया. |
दरअसल, रेनपाड़ा गांव में पिछले कुछ दिनों से बच्चा उठाने वाले किसी गैंग के सक्रिय होने की अफवाह फैली हुई है. ऐसे कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर भी फैलाए जा रहे हैं. लेकिन पुलिस के मुताबिक इन सब में कोई सच्चाई नहीं है, ये महज़ अफवाह भर है. 20 मई के बाद से इस तरह की अफवाहों से अबतक 14 से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है. पिछले दो महीने में इस तरह की घटनाएं अब तक पश्चिम बंगाल, गुजरात, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और त्रिपुरा जैसे कई राज्यों में हो चुकी हैं. पुलिस लगातार लोगों से इस तरह के मैसेज और वीडियो पर विश्वास नहीं करने की अपील कर रही है, लेकिन इसका कोई असर नहीं हो रहा.
![]() |
जिन लोगों की मौत हुई है, वो बस से राइनपाड़ा गांव आए थे. |
कुछ ही दिन पहले धुलिया के नजदीक ही एक कार में आए लोगों को बच्चा चोर समझकर पीटा गया और उनकी कार जला दी गई थी. धुलिया जिले के एसपी ने बताया कि मामले की जांच और लोगों को शांत करने की कोशिश की जा रही है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.