शनिवार, 23 जून 2018

पीएम मोदी की अगवानी को तैयार राजगढ़, थोड़ी देर में पहुंचेंगे भोपाल | Kosar Express

मोदी दोपहर करीब 12.10 पर भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगवानी करेंगे।
राजगढ़ (मध्यप्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्यप्रदेश आ रहे हैं। अब से थोड़ी ही देर में वे पहले भोपाल और वहां से हेलिकॉप्टर से राजगढ़ आएंगे। राजगढ़ जिले के मोहनपुरा में 38 अरब की लागत से बने मोहनपुरा डेम का लोकार्पण करेंगे।

मोदी की अगवानी के लिए राजगढ़ पूरी तरह तैयार है। मंच रिहर्सल की जा रही है। सभा स्थल पर लोगों का पहुंचना शुरू हो चुका है। लोग एक जैसे सांफे और कपड़े पहनकर पहुंच रहे हैं। मौसम भी ठीक है। हल्के बादल हैं। यहां 4 हेलीपैड बनाए गए हैं।

मोदी दोपहर करीब 12.10 पर भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगवानी करेंगे।


जानिए पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम


प्रधानमंत्री सुबह 10.50 बजे नई दिल्ली से वायुमार्ग से रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे भोपाल विमानतल पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री भोपाल विमानतल से दोपहर 12.15 बजे रवाना होकर मोहनपुरा डेम हेलीपेड, राजगढ़ दोपहर 12.50 बजे पहुंचेंगे।

मोदी दोपहर एक से 2 बजे तक मोहनपुरा वृहद सिंचाई परियोजना के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे।

मोदी दोपहर 2.15 बजे मोहनपुरा से हेलीकाप्टर के जरिए अपरान्ह 3.15 बजे इंदौर विमानतल पहुंचेंगे।

वे अपरान्ह 3.45 बजे से शाम 5.15 बजे तक स्वच्छ-सर्वेक्षण-2018 पुरस्कार समारोह में शामिल होंगे।

इस अवसर पर मोदी विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री इंदौर विमानतल से शाम 5.50 बजे नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगें।

1100 ओवरलोड बसों की छतों पर बैठकर आये लोग
प्रधानमंत्री मोदी इंदौर में चार हजार 713 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इंदौर के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम होगा। इसमें मोदी राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वे के विजेताओं को सम्मानित करेंगे। वे अर्बन ट्रांसपोर्ट स्कीम 'सूत्र सेवा" का भी शुभारंभ करेंगे।

लगभग सवा लाख लोगों के आने की उम्मीद है। इसी लिहाज से इंतजाम किए गए हैं
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख से ज्यादा लोगों को लाभ दिया जाएगा। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सांसद सुमित्रा ताई, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी शहरी स्वच्छ सर्वे 2018 में विजेता प्रथम तीन शहर इंदौर, भोपाल और चंडीगढ़ के प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में पुरस्कृत करेंगे। ज्ञात हो कि इंदौर और भोपाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 की रैंकिंग को बनाए रखा है। मोदी स्वच्छ सर्वेक्षण पर प्रकाशित पुस्तक का विमोचन भी करेंगे। वे सूत्र सेवा का भी शुभारंभ करेंगे।

इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर, छिंदवाड़ा नगर निगम, गुना और भिंड नगर पालिका के लिए 127 बसें शुरू होंगी। योजना के तहत प्रदेश के 20 शहरों में यह सेवा शुरू की जाना है। प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी के 23 कार्यों का लोकार्पण और 14 नगरीय क्षेत्रों की पेयजल योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे।

चार हेलीपैड बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिए 4 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। 14 आईपीएस, 12आईएएस व राज्य सेवा के लगभग 60 अधिकारी व्यवस्था में तैनात
 मोदी की सभा में काली शर्ट और काला गमछा पहनकर आने वालों की मुसीबत हुई। उन्हें कपड़े बदलवाए गए और फिर अंदर जाने दिया गया
शुक्रवार रात कार्यक्रम स्थल इस तरह जगमगा रहा था
मोहनपुरा सिंचाई परियोजना एक नजर में...

-दिसंबर,2014 में शुरू हुआ था डैम का निर्माण

-फरवरी,2018 में निर्माणावधि से पहले कर दिया पूरा

-3866.34 करोड़ की लागत

-बांध की भराव क्षमता 616.27 मिलियन घनमीटर

-1,34,300 हेक्टेयर क्षेत्र में दाबयुक्त पाइप सिंचाई पद्धति से खेती

-92,500 हेक्टेयर रायजिंगमैन एवं पंप हाउस का कार्यक्षेत्र पूर्ण

-1600 हेक्टेयर सिंचाई के लिए निर्माण एजेंसी का कार्य प्रगति पर

-उद्योगों और पेयजल के लिए 5-5 मिलियन घन मीटर पानी आरक्षित

-बांध की पूर्ण भराव क्षमता पर डूब क्षेत्र 7056.718 हेक्टेयर भूमि

-55 गांव आ रहे है परियोजना में डूब में

-55 में से 28 गांव आबादी वाले आएंगे डूब में

-22 गांवों का अभी तक अवार्ड नहीं होने से ग्रामीण मुआवजे के लिए परेशान भी नजर आ रहे है

-17 गेट वाला यह डैम जिले का सबसे बड़ा और भोपाल संभाग में दूसरे स्थान पर होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.