![]() |
फाइल फोटो |
5 साल में भी नहीं बना तालाब
विजयवर्गीय जब गांव के लोगाें से भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों का बखान कर रहे थे तो वे नाराज हो गए। ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि गांव में तालाब बनवाने की घोषणा खुद विजयवर्गीय ने ही 5 साल पहले की थी, लेकिन अब तक तालाब बनवाया नहीं गया है।
ग्रामीणों का यह रुख देख विजयवर्गीय के साथ आए भाजाईयों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। भाजपा नेताओं ने ग्रामीणों से कहा कि हम यहां तालाब के संबंध में चर्चा करने ही आए है लेकिन ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं की बातों को अनसुना कर दिया और नारेबाजी करने लगे।
ग्रामीणों का कहना था कि विजयवर्गीय की घोषणा के बाद उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय ने तालाब का भूमिपूजन भी किया लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुआ। यहां लोग खेती के कार्यों के लिए पानी के संकट का सामना कर रहे है। ग्रामीणों का कहना था कि तालाब की घोषणा के बावजूद इसे बनवाया नहीं गया तो अब वे भाजपा को वोट नहीं देंगे।
देपालपुर और सांवेर में हो चुका है विरोध
विजयवर्गीय से पहले भी दो विधायकों को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा था। देपालपुर से भाजपा विधायक मनोज पटेल द्वारा विधानसभा चुनाव के समय किए वादों को पूरा नहीं किए जाने से नाराज खरसोदा गांव के लोगों ने तो उन्हें जूतों की माला पहनाने की कोशिश की थी। वहीं सांवेर विधायक राजेश सोनकर का भी कई गांवों में जमकर विरोध हो चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.