Wednesday 20 June 2018

देवास - सयाजी द्वार पर स्थापित हुई महाराज की प्रतिमा | Kosar Express

सयाजी द्वार पर स्थापित महाराज की प्रतिमा उनके अमर व्यक्तित्व की अमर यादो को जगाएगी 



देवास। श्री मंत तुकोजीराव पवार की तीसरी पुण्यतिथि पर सयाजी द्वार पर उनकी प्रतिमा स्थापित की गयी। प्रतिमा का अनावरण कल शाम केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य व देवास विधायक श्री मंत गायत्री राजे पवार, देवास रियासत के महाराज विक्रमसिंह पवार की उपस्तिथि में किया गया।

 अनावरण में उपस्थित केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, देवास विधायक श्री मंत गायत्री राजे पवार, देवास रियासत के महाराज विक्रमसिंह पवार व अन्य 
श्री मंत तुकोजीराव पवार, राज परिवार से होने के बावजूद उनका व्यक्तित्व अभिमान रहित था। वे आम जन के हितो के लिए संघर्शशील रहते थे। 

"श्री मंत ने देवास के विकास की उचाईया दी। युवाओ के लिया पॉलिटेक्निक, साइंस कॉलेज की सौगाते प्रगति के लिए दी।"
- दीपक जोशी  (उच्च शिक्षा मंत्री)

दूसरी और हुआ विरोध प्रदर्शन 
कांग्रेस पहला से ही इस स्थान पर प्रतिमा लगने का विरोध कर रही है । और कल शाम को अनावरण के पूर्व कांग्रेस ने काले झंडे दिखा के इसका विरोध किया । लेकिन पुलिस ने उन्हें सयाजी द्वार तक जाने नहीं दिया । पुलिस ने कांग्रेस जन को हिरासत में ले लिया ।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.