शुजालपुर। समीपस्थ ग्राम ढाबलाघोसी स्थित दुमेल नेवज नदी में रेत की खुदाई करते समय 5 फीट ऊंची करीब 1 हजार साल पुरानी भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली है। भगवान की अति प्राचीन प्रतिमा मिलने पर गांव में पूजा-पाठ का दौर शुरू हो गया।
ग्राम ढाबलाघोसी में गोसाई धाम के सामने भगवान शंकर के मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी क्रम में नेवज नदी से ग्रामीण रेत निकाल रहे थे तभी नदी में दुमेल के पास करीब 5 फीट ऊंची भगवान विष्णु की प्रतिमा दिखाई दी। ग्रामीणों ने प्रतिमा को निकालकर मंदिर के सामने ही रख दिया है। ग्रामीण इसे चमत्कार मान रहे हैं।
सरपंच अशोक कीर, समंदर सिंह, बाबूलाल ने बताया कि करीब 10 फीट गहराई पर खुदाई के दौरान प्रतिमा जैसी वस्तु आने पर लगातार खुदाई की गई। इसके बाद यह प्रतिमा निकली। प्रतिमा पूरी तरह सुरक्षित है, खंडित नहीं है।
इस पर कोई संवत्सर भी लिखा हुआ है, जो ठीक से पढ़ने में नहीं आ रहा। काले पत्थर की बनी हुई भगवान विष्णु की यह प्रतिभा लगभग एक हजार से अधिक साल पुरानी बताई जा रही है। सूचना मिलने पर तहसीलदार अवनीश मिश्रा ने प्रतिमा स्थल पर पटवारी व अन्य को रवाना किया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.