![]() |
शाहरुख़ पिता सलीम उम्र 22 साल निवासी न्यू देवास |
देवास। 3 जून को लापता हुए युवक शाहरुख़ निवासी न्यू देवास की लाश आज सुबह 9 बजे वही कॉलोनी के सेप्टीटैंक चेम्बर से मिली। टैंक में गन्दगी नहीं होने से वहां की महिलाये उसमे कपड़े भी धोती है। बीनपी पुलिस के अनुसार शाहरुख़ पिता सलीम उम्र 22 साल 3 जून से लापता था। जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट उसकी पत्नी काजल ने दर्ज करवाई थी। आज सुबह शाहरुख़ की लाश यही के एक चेम्बर से मिली। जिसको पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.