![]() |
भाजपा विधायक चम्पालाल देवड़ा |
देवास। घटना जिले के उदयनगर थाने की है जहाँ भाजपा विधायक चम्पालाल देवड़ा ने एक पुलिसकर्मी की थाने में घुसकर पिटाई कर दी। जिसके चलते उदयनगर थाना पुलिस ने विधायक चम्पालाल देवड़ा व अन्य साथियो पर मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है।
क्या है मामला
क्षेत्रीय भाजपा विधायक चम्पालाल देवड़ा के पुत्र का विवाद उदयनगर थाना के आरक्षक संतोष इवनाती के साथ हो गया था, जिसकी सूचना मिलने पर रात 12 बजे करीब विधायक खुद थाने पर गए और पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी।
दर्ज हुआ मुकदमा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
उदयनगर थाना पुलिस ने विधायक चम्पालाल देवड़ा व अन्य साथियो पर मारपीट व शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है की सारी मारपीट थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। पर पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.