Tuesday 29 May 2018

इंदौर - मस्जिद में रोज़ा इफ़्तार बना चर्चा का विषय | Kosar Express


सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बहुत चर्चा का विषय बनी हुई है । यह तस्वीर इंदौर की किसी मस्जिद की है । जिसमे कुछ लोग टोपी लगाए हुए बैठे है । और बीच में इफ्तारी का खोन नज़र आ रहा है । जिससे मालूम पड़ता है कि यह लोग मुस्लिम है और रोज़ा इफ्तार करने के लिए मगरिब की अज़ान का मस्जिद में बैठ कर इंतेज़ार कर रहे है ।

इस तस्वीर का मुख्य आकर्षण एक बैनर नज़र आ रहा है । जिसमे लिखा है-
भारत के प्रधानमंत्री की रूप में मोदी जी से सफलतम 4 वर्ष पुरे होने हार्दिक बधाई ।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, इंदौर 


इंदौर के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा को मोदी जी के 4 वर्ष पुरे होने बधाई देने और जश्न मानाने के लिए और कोई जगह नहीं मिली । उन्होंने मस्जिद को ही भाजपा का कर्यालय समझ लिया और मस्जिद की दिवार पर ही बैनर लगा दिया । और जिस नाम के नीचे यह बैनर लगा हुआ है उस नाम की तो ये लोग इज्जत कर लेते । ऐसे राजनीती से कुछ हासिल नहीं होगा ।

जहा दूसरी और कांग्रेस ने उस दिन को विश्वासघात दिवस के रूप में मनाया वही इंदौर के भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के लोगो ने मस्जिद में ही इसका जश्न मना लिया । ऐसी राजनीती मस्जिद में अच्छी नहीं लगती । मस्जिदों को इससे दूर रखो ।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.