Tuesday 1 May 2018

म. प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ ने 21 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन


देवास। प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर म. प्र. श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई देवास द्वारा मजदूर दिवस (1 मई) को 21 सूत्रीय मांगों को लेकर पत्रकारों ने  मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी को सौंपा। उक्त जानकारी देते हुए जिला महासचिव आनंद गुप्ता ने बताया कि सभी पत्रकार एक रैली के रूप में चामुण्डा कॉम्पलेक्स से इकऋा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। 



ज्ञापन में मुख्य रूप से मांग की गई कि पत्रकार की सुरक्षा कानून बनाया जाए, श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्ड को टोल नाको पर छूट प्रदान की जाए, पत्रकार भवन दिये जाए, बीमा योजना में केशलेश व्यवस्था को बढ़ाकर 4 लाख करने, पत्रकारों की मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता 1 लाख से बढ़ाकर 4 लाख करने, पत्रकारों को 25 लाख रूपये का आवास ऋण पर 5 प्रतिशत ब्याज पर देने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन का वाचन श्रीकांत उपाध्याय ने किया।  इस अवसर पर हिमांशु राठौर (बाबा), जिलाध्यक्ष विनोद भूतड़ा, हेमन्त शर्मा, डॉ. अनिल जोशी, खुमानसिंह बैस, अमिताभ शुक्ला, शैलेन्द्र अड़ावदिया, चेतन योगी, मोनू कुशवाह, राहुल पवार, मनोज शर्मा, मोहनसिंह राजपूत, राजेश पवार, विशाल अग्रवाल,निखलेश पटेल, वैभव गुप्ता, शाहबुद्दीन मंसूरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चेतन राठौर ने किया तथा आभार फरीद खान में माना। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.