Wednesday, 25 April 2018

Redmi Note 5 को आज खरीदने का मौका, मीडॉटकॉम पर दिनभर होगी बिक्री


नई दिल्ली
शाओमी के रेडमी नोट 5 स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक ग्राहक बुधवार को एक दिन फिर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। चीनी कंपनी एक बार फिर आज अपने इस स्मार्टफोन को उपलब्ध कराएगी। इससे पहले रेडमी नोट 5 को कई बार फ्लैश सेल में उपलब्ध कराया जाता रहा है, लेकिन लेटेस्ट जानकारी से पुष्टि होती है कि हैंडसेट के लिए 24 घंटे लगातार सेल होगी। रेडमी नोट 5 को Mi.com पर रात 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया गया है। गौर करने वाली बात है कि, रेडमी नोट 5 प्रो निश्चित तौर पर ज़्यादा लोकप्रिय है और इसे दिनभर चलने वाली सेल में नहीं बेचा जाएगा।

इस साल फरवरी में, शाओमी ने ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित मीयूआई 9 पर चलने वाले रेडमी नोट 5 लॉन्च किया गया था। चीन में रेडमी 5 प्लस के नाम से लॉन्च हुए इस फोन को भारत में रेडमी नोट 4 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया था। मंगलवार को एक ट्वीट कर, शाओमी इंडिया ने इस नई सेल के बारे में जानकारी दी। अभी, इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि शाओमी रेडमी नोट 5 की कितनी यूनिट्स को इस सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। शाओमी रेडमी नोट 5 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये और 4 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है।

Launch के समय शाओमी ने स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को जियो की तरफ से 2,200 रुपये के कैशबैक वाउचर्स देने का ऐलान किया गया था। इसके अलावा, जियो नेटवर्क पर 4.5 टीबी 4जी डेटा भी ऑफर किया गया था। रेडमी नोट मॉडल के साथ मोबिक्विक, हंगामा म्यूज़िक जैसे कई दूसरे ऑफर्स भी मिलते हैं।

रेडमी नोट 5 के स्पेसिफिकेशंस

रेडमी नोट 5 में 5.99 इंच की स्क्रीन दी जाएगी जिसका रेजॉलूशन 2160 x1080 पिक्सल होगा। साथ ही 18:9 ऐस्पेक्ट रेशियो होगा यानी यह लगभग एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में प्रीमियम मेटल बॉडी दी गई है और रेडमी नोट 4 से काफी पतला है। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 दिया गया है। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि यह फोन दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। 

कैमरे की बात करें तो इसमें अपर्चर एफ/2.2, 1.25 माइक्रॉन पिक्सल साइज़, पीडीएफ और एक एलईडी फ्लैश कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है कि कैमरे से अंधेरे में भी अच्छी क्वालिटी की तस्वीर ली जा सकेगी और यह काफी शार्प और ब्राइट पिक्चर्स लेता है। फ्रंट कैमरा भी एलईडी लाइट के साथ दिया गया है। इसमें ज्यूल पाइरोलिटिक ग्रेफाइट शीट दी गई है जिससे इसके सरफेस का तापमान 2 डिग्री तक कम हो जाएगा। कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। 

रेडमी नोट 5 की मोटाई 8.5 मिलीमीटर है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000mAh बैटरी है। फोन का डाइमेंशन 158.50 x 75.45 x 8.05 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम है। फोन में सभी स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर जैसे 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.