गुरुवार, 26 अप्रैल 2018

देवास - पुलिस ने अश्लील फिल्म देखते हुए 4 को पकड़ा


देवास। अश्लील फिल्मों के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अंशुमानसिंह ने जिले में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। जिस पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ अश्लील फिल्म देखते हुए पकडकऱ कार्रवाई की है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर मोबाईल, पेन ड्राइव या कम्प्यूटर में कोई ऐसी फिल्म रखता है,तो उसकी सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। कोतवाली थाना पुलिस ने दरगाह चौराहे  पर डीलक्स मोबाईल दुकान पर अब्बास अली पिता मोहसीन अली निवासी लक्ष्मीपुरा लेपटॉप से लोगों के मोबाईल पर अश्लील फिल्में डाउनलोड़ करते पकड़ा। इसी तरह औद्योगिक थाना पुलिस ने शांतिनगर में दीपक पिता मेहरबानसिंह निवासी अमोना और एक अन्य को अश्लील फिल्म चलाते पकड़ा। वहीं नाहर दरवाजा पुलिस ने मीठा तलाब की पाल से शायब शेख पिता मोहम्मद शेख निवासी मोहसीपुरा, मस्जिद के पास को अश्लील फिल्म तेज आवाज में चलाकर दिखा रहा था। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर धारा 292 में प्रकरण दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.