Monday 1 July 2019

Dewas - मॉब लिंचिंग की घटनाओ के लिये स्पेशल कानून बनाया जाए, मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन | Kosar Express


देवास। झारखंड मे हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर मुस्लिम समाज ने ईदगाह जामा मस्जिद देवास पर एकत्रित होकर शहर काजी जनाब अबुल कलाम फारूकी की सरपरस्ती मे ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एसडीएम जीवनसिंह रजक को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि देश मे अल्पसंख्यक समुदाय के मुस्लिम समाज के साथ हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के लिये अलग से एक स्पेशल कानून बनाया जाये, जिसमें यह व्यवस्था की जाये कि मॉब लिंचिंग करने वाले आरोपियों को सख्त से सख्त कार्यवाही करके उनको फांसी की सजा दी जाये। इसका शिकार होने वाले लोगों के परिवार को एक सरकारी नोकरी के साथ साथ 25 लाख लाख रुपये का मुआवजा तत्काल दिया जाये। साथ ही जिस संगठन से जुड़े लोगो द्वारा एसी शर्मनाक घटना को अंजाम दिया जाये उस संगठन पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाये। उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शहर काजी जनाब अबुल कलाम फारूकी साहब, अय्यूब भारती, पार्षद बाली घोसी, मुशीर हाशमी एडवोकेट, शाहीद मोदी, सलीम शेख अपना, इमरान कसेरा, जुबेर लाला, गोलू मंसूरी, शाकिर शेख पत्रकार, शकील अपना, हाजी अनस पठान, वसीम शेख  (संस्था कर्म योग) समरोज पठान, आवेश पठान, तारिक शेख सोनू सहित बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन अय्यूब भारती ने किया एवं आभार शाहीद मोदी ने माना।

1 comment:

Note: only a member of this blog may post a comment.