Monday 1 April 2019

Jhabua - परीक्षा में मुस्कान व प्रमिला रही अव्वल | Kosar Express


झाबुआ। (रहीम शेरानी) मेघनगर कक्षा 9 वी और 11वीं की ग्रह परीक्षाओं में बालिकाओं ने बाजी मारी और यह साबित कर दिया कि हम भी किसी से कम नहीं है !  कक्षा 9 वी और 11 वीं की परीक्षा परिणाम में ग्रामीण क्षेत्र से प्रमिला व मुस्कान ने  अच्छे अंक अर्जित कर अपने परिवार  ओर स्कूल का नाम भी रोशन किया ! हम अगर आंकड़ों की बात करें तो कन्या स्कुल रंभापुर में 9 वी प्रतिशत 48.1% व 9 वी प्रथम प्रमिला कालिया 75 % ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रंभापुर 9 वी व 11 वी का प्रतिशत  वही 9 वी कुल 182  54.4 प्रतिशत, प्रथम 29 द्वितीय 63 तृतीय 07, वही 11 वी कुल 176  , 88.6 प्रतिशत प्रथम 56 द्वितीय 72 तृतीय 28 
11 वी में प्रथम स्थान मुस्कान सुभाष भण्डारी 88.6% तुषार नरेन्द्र बोरा 83.2% ,गायत्री विद्या मंदिर  रंभापुर कुल 51 , 90 प्रतिशत 9 वी  हर्षित हरीश पडवाल 92 % जुली रमण खच्चर 91 % वही कन्या स्कूल मेघनगर 9 वी कुल 173 वही  77 प्रतिशत जिसमे प्रथम 54 द्वितीय 74 तृतिय 06 वही 9 वी प्रथम हंसा तेरसिंह माचार 83.6 % वही 11 वी कुल 182 वही 86 प्रतिशत जिसमे प्रथम 54 द्वितीय 78 तृतीय 29 अंजली तेरसिंह माचार 93.6% नन्दनी   कैलाश चौहान 82% शासकिय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघनगर 9 वी कुल बालक 115 प्रतिशत 76 वही 11 वी कुल बालक 102 प्रतिशत 45 रहा ग्रामीण क्षेत्र में विषम परिस्थितियों में भी अच्छा अंक अर्जित कर इन बालिकाओं ने यह साबित कर दिया की यदि मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य पर ध्यान दिया जाए तो पढ़ाई के लिये हर विषम परिस्थिति में भी आगे बड़ा जा सकता है। अच्छे  अंको से पास होने पर परिजनों व इष्ट मित्रों ने बधाईया दी है। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.