Wednesday 22 August 2018

कमलनाथ द्वारा देवास जिले की जनता को भ्रमित किया - सुभाष शर्मा | Kosar Express





देवास। छिंदवाडा ही नहीं अपितु पूरे म.प्र. में विकास कार्यो हेतु विकास
की गंगा ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बहाई है। छिंदवाड़ा में विगत
14 वर्षो से निकाय में भाजपा के ही महापौर, अध्यक्ष काबिज रहे, जिन्होंने
छिंदवाडा का विकास किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के
नेतृत्व में विकास कार्य ही नहीं बल्कि निर्धन वर्ग का समग्र उद्धार की
योजनाओं के क्रियान्वयन के कारण ही आज देश में प्रदेश एक विकसित राज्य के
मॉडल के रूप में स्थापित हुआ। उक्त बाते महापौर सुभाष शर्मा ने सभाके
दौरान कांगे्रस नेता कमलनाथ के द्वारा दिए गये वक्तव्य का प्रतिकार करते
हुए कही। श्री शर्मा ने बताया कि कमलनाथ जब यू.पी.ए. सरकार में उद्योग
मंत्री थे तब देवास इंडस्ट्रियल एरिया को एक्सलेंस घोषित किया था। लेकिन
न नये उद्योग आये न ही औद्योगिक क्षेत्र विकास के लिये बजट उपलब्ध कराया
गया। जबकि पानी की समस्या से कांगे्रस सरकार में उद्योग बंद हो चुके थे
लेकिन भाजपा सरकार के द्वारा इंडस्ट्रीज को नेमावर योजना के माध्यम से
पानी उपलब्ध कराकर पुन: उद्योगों को प्रारंभ करवाया एवं कई नये उद्योग भी
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा स्थापित करवाये।
महापौर ने बताया कि देवास शहर की प्रमुख सड़कों, मार्गो एवं देवास नगर
निगम सीमा क्षेत्र में शामिल ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य किये जा
रहे जिसमें पानी की योजना के तहत अमोना एवं इटावा क्षेत्र में 15-15 लाख
लीटर की टंकी का निर्माण संपूर्ण क्षेत्रों में पानी पाईप लाईन घर-घर
शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, अनेक स्थानों पर सड़कों का
निर्माण तेज गति के साथ चल रहे है एवं प्रोजेक्ट उत्थान के माध्यम से
स्लम बस्तियों में राशि स्वीकृत की गई है जिसमें व्यय की गई राशि की
जानकारी अनुसार रसुलपुर में व्यय की गई राशि रू 209.78 लाख, बिलावली में
व्यय की गइ राशि 162.09 लाख, शंकरगढ में व्यय की गई राशि 113.18 लाख,
हरिजन मोहल्ला विकास नगर में व्यय की गई राशि 13.40 लाख, जेतपुरा एवं
ब्राह्मणखेडा में व्यय की गई राशि 201.38 लाख, मेंढकी एवं नंदानगर में
व्यय की गई राशि 309.8 लाख, शंकरगढ बीराखेडी इंदिरा नगर में व्यय की गई
राशि 348.74 लाख, वारसी नगर, यासीन बस्ती, बिंजाना, अम्बेडकर नगर, बालगढ
नई आबादी, कालूखेडी में व्यय की गई राशि रू 247.22 लाख है एवं अमृत योजना
के अंतर्गत देवास शहर के विभिन्न स्थानों पर पीने के पानी की टंकी
स्वीकृत है। ग्राम नागदा में 1000 किली की टंकी, आनंद ऋषि नगर में 1500
किली की टंकी, राजाराम नगर में 1000 किली की टंकी, साकेत नगर में 1500
किली की टंकी, कृष्ण करीम में 500 किली की टंकी, आदित्य नगर में 1500
किली की टंकी, जेतपुरा में 300 किली की टंकी स्वीकृत है। महापौर श्री
शर्मा ने कहा कि जनता को भ्रमित कर चुनाव नहीं जीता जाता है एवं समस्त
कांगे्रसी नेताओं को परिषद के कार्यकाल समाप्ति पर वर्ष 2019 में देवास
शहर के विकास मॉडल को देखने के लिये आमंत्रित किया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.