शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025

देवास आगजनी कांड का खुलासा! पुरानी रंजिश में घर में पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले 2 शातिर आरोपी और 1 नाबालिग गिरफ्त में | Kosar Express

 


देवास। गंगानगर क्षेत्र में 4 अक्टूबर की शाम घर में पेट्रोल डालकर आग लगाने की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। फरियादी और उनकी पत्नी सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए घर से बाहर थे, तभी सूने मकान का फायदा उठाकर तीन अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।


इस दौरान घर में रखी तीन मोटरसाइकिलें, किराने का सामान, कैमरा और अन्य गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। हादसा बड़ा रूप न ले—इसके लिए पड़ोसियों की तत्परता और फायर ब्रिगेड व पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और मकान की ऊपरी मंजिल पर रह रहे किराएदार को सीढ़ी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला गया।


सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों की जांच में सामने आया कि यह वारदात पुराने विवाद की रंजिश में की गई थी। करीब चार माह पहले फरियादी के बेटे मोहित का इंदौर निवासी कार्तिक से झगड़ा हुआ था, उसी विवाद का बदला लेने के लिए कार्तिक के दोस्तों ने स्कूटी से आकर आगजनी की।


फरियादी की रिपोर्ट पर थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 899/2025 धारा 326(g), 324(5), 3(5) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम बनाई, जिसने मुखबिर की मदद से 11 अक्टूबर को दो प्रमुख आरोपियों—

1️⃣ आनंद उर्फ नन्नु बच्चा पिता किशनलाल बारुपाल निवासी रामगढ़ चौपाटी उज्जैन

2️⃣ संजय उर्फ संजु पिता मन्नालाल परमार निवासी रामगढ़ चौपाटी उज्जैन

साथ ही एक विधि से संघर्षरत नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया।


सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की घटनाओं को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.