देवास। मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक जघन्य वारदात सामने आई है। उदयनगर थाना क्षेत्र के तहत ग्राम चंदुपूरा में रविवार शाम, खेत से अपने घर लौट रही 11 साल की एक बालिका को एक नशेड़ी दरिंदे ने अपनी हवस का शिकार बनाया। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने बालिका को गोबर की टोकरी उठवाने के बहाने से बुलाया। इसके बाद उसके मुंह पर कपड़ा बांधकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। गंभीर हालत में करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर बालिका अपने घर पहुंची और स्वजनों को आपबीती सुनाई। तुरंत ही मामला पुलिस तक पहुंचा। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, आरोपी सतीश निवासी चंदुपूरा के विरुद्ध दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। बालिका को गंभीर हालत में उपचार के लिए देवास रवाना किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दो बच्चों का पिता है और नशे का आदी है। यह भी सामने आया है कि वह पहले भी एक महिला के साथ छेड़छाड़ कर चुका है। उदयनगर थाना प्रभारी दर्शना मुजाल्दा के अनुसार, आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को रवाना किया गया है। पुलिस के साथ-साथ ग्रामीणजन भी आरोपी को पकड़वाने में सहयोग कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.