- लोगों से 6 लाख के लोन के लिये 20 हजार तथा 3 लाख के लोन के लिये थे 10-10 हजार रूपये
- महिला ने नगर निगम से लोन दिलाकर आधा लोन माफ कराने का दिया था लालच
- ठगी का शिकार हुए लोगों ने की पुलिस शिकायत तब हुआ धोखाधड़ी का पर्दाफाश
- पुलिस ने आरोपिया को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस रिमाण्ड
देवास। दिनांक 01.03.2025 को आवेदकगण रिता परमार, संगीता सोनी, पूजा सोनी, रोहित सोनी, वर्षा देशमुख, संजय देशमुख, हेमंत देशमुख, सागर देशमुख, दिनेश देशमुख निवासीगण गणेशपुरी बालगढ देवास ने थाने पर सुषमा उर्फ पुष्पा पथ्रोड पति सुरेश पथ्रोड निवासी देवास के विरूद्ध शिकायत की थी कि नगर निगम से लाडली आवास योजना से 06 लाख रूपयों का लोन दिलवायेगी जिसमें से हमें लोन के 03 लाख रू. भरना होंगे और 03 लाख रू. माफ हो जायेंगे। सुषमा पथ्रोड ने हम लोगों से हमारे आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक की छायाप्रति, समग्र आई डी, फोटो और अन्य दस्तावेज लिये और कहा कि लोन कराने के लिये पहले तुम लोगो को मुझे रूपये देना होंगे। जिसे 6,00,000/- रूपयें का लोन लेना है वह मुझे 20,000/- रूपयें देगा एंव जिसे 3,00,000/-रूपयें का लोन लेना है वह 10,000/- रूपयें देगा तो हम प्रत्येक लोगो ने सुषमा उर्फ पुष्पा पथ्रोड पर विश्वास करके प्रत्येक व्यक्ति ने उसकी बताई राशि के मुताबिक कुल पैंसा 1,34,000/-रूपयें दिये गये थे आवेदन पत्र की जाँच के दोरान पृथम दृष्टया आरोपी पर उक्त रूपये 1,34000/- की धोखाधड़ी कर विश्वासघात करने का पाया जाने से अपराध क्रं. 445/15.05.25 धारा 318(4), 316(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जिला देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा भोलेभाले लोगों को उनके रूपये व कागजात सोंपने हेतु लालच देने व विश्वासघात कर धोखाधड़ी करने वाली आरोपिया को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया को दिये गये थे । जिस पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा दिनांक 19.05.2025 को आरोपिया सुषमा उर्फ पुष्पा पथ्रोड पति सुरेश पथ्रोड उम्र 56 साल नि. बिहारीगंज बैंक आंफ इंडिया के पास देवास को उसके निवास से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर धोखाधड़ी कर अर्जित की गई राशी की बरामदगी हेतु पीआर चाहा गया था जो माननीय न्यायालय द्वारा आरोपिया सुषमा पथरोड़ का दो दिवस का पी.आर. स्वीकृत किया गया जिससे लोगों से ली गई राशी हेतु पुछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.