देवास। 4 मई को फरियादी महेन्द्रसिंह सिसोदिया ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 4 मई को ग्राहक आकाश देवड़ा द्वारा ऑर्डर किया गया Apple iPhone 13 Midnight 128 GB कीमत ₹43,108 जो कस्टमर द्वारा रद्द कर दिया गया था, डिलीवरी बॉय द्वारा यह फोन ऑफिस में जमा कर दिया गया जिसे अनुराग गुजराती नामक कर्मचारी द्वारा मदर हब डकाच्या क्षिप्रा भेजे बिना अपने पास रख लिया गया, आरोपी अनुराग ने ऑफिस से उक्त मोबाइल को चोरी कर अपने घर ले गया, आरोपी को गिरफ्तार किया गया, कंपनी द्वारा रिकंसीलेशन के दौरान मोबाइल का पता न चलने पर सीसीटीव्ही फुटेज की मदद से आरोपी को मोबाइल चोरी करते हुए देखा गया, पूछताछ में आरोपी ने मोबाइल को अपने घर रखना स्वीकार किया, आरोपी अनुराग गुजराती पिता सुरेश गुजराती उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम नेवरी थाना हाटपीपल्या के विरुद्ध अपराध क्रमांक 471/2025 धारा 316(4) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल जप्त किया गया, आरोपी को माननीय न्यायालय के पेश कर जेल भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.