Wednesday, 2 April 2025

गुजरात पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट: हरदा ब्लास्ट के बाद काम न मिलने पर चले गए थे गुजरात, देवास के 10 लोगों ने गंवाई जान, मरने वालों में 5 और 8 साल के बच्चे भी शामिल | Kosar Express

 

देवास। गुजरात के बनासकांठा जिले में डीसा के पास एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से हुए भीषण विस्फोट में मध्यप्रदेश के दो जिलों देवास और हरदा के 18 लोगों की मौत हो गई। देवास जिले के संदलपुर और खातेगांव गांव के 10 मजदूर और हरदा जिले के हंडिया 8 लोगों की मौत हो गई। 


पिछले साल 6 फरवरी को हरदा पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने के बाद जिले की सभी 12 पटाखा फैक्ट्री बंद कर दी गई थी। ये लोग पहले हरदा की पटाखा फैक्ट्री में काम करते थे। वहां पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की वजह से काम बंद होने के बाद वे गुजरात चले गए थे। यह हादसा देवास के लिए बड़ा झटका है, जहां परिवारों में शोक की लहर है। मरने वाले देवास के 10 लोगों में 6 एक ही परिवार के लोग है, 5 और 8 साल के बच्चे भी शामिल हैं।


देवास के मृतकों के नाम- 

लखन पिता गंगाराम भोपा (24 वर्ष)

सुनीता पति लखन भोपा (20 वर्ष)

केशरबाई पत्नी गंगाराम भोपा (50 वर्ष)

राधा पिता गंगाराम भोपा (11 वर्ष)

रुकमा पिता गंगाराम भोपा (8 वर्ष)

अभिषेक पिता गंगाराम भोपा (5 वर्ष)

राकेश पिता बाबूलाल भोपा (30 वर्ष)

लाली पति राकेश भोपा (25 वर्ष)

किरण पिता राकेश भोपा (5 वर्ष)

पंकज पिता बाबूलाल (40 वर्ष)

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.