देवास। सोमवार दोपहर को एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद ही गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों की तरफ से चाकूबाजी की गई। कोतवाली थाने दोनों पक्षों की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 4.30 बजे पुराना पत्ती बाजार गालिब होटल के सामने एक ही समुदाय के दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। साथ ही लाठी डंडे और चाकू भी चले। घटना में दोनों पक्षों के लोगों को चोट आई है। कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज किया है।
एक पक्ष के अनुसार फरियादी मो. निसार शाह उर्फ गट्टी पिता हैदर शाह उम्र 47 साल निवासी मोमिन टोला देवास ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर रेहान उर्फ अय्या पिता जुगू, जाहिर पिता जुगू, फरहान निवासी मोमिन टोला, शाहरुख व रेहान के अन्य साथीगणों ने उसको गालियां दी और चाकू से हमला कर चोट पहुंचाई साथ ही लाठी डंडों से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस आरोपियों पर 296, 115(2), 118(1), 351(3), 3(5) बीएनएस की धारा में प्रकरण दर्ज किया है।
दूसरे पक्ष के अनुसार फरियादी रेहान उर्फ अय्या पिता जहांगीर शाह उम्र 19 साल निवासी मोमिन टोला ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते निसार शाह उर्फ गट्टी, करीम पिता हैदर शाह, जाकिर पिता गामा, अबरार पिता इलियास, अफजल पिता गट्टी सभी निवासी मोमिन टोला और अरशान पिता इरशाद निवासी गरीब नवाज कॉलोनी ने पुरानी रंजिश की बात को लेकर गालियां दी, थप्पड़ मुक्कों से मारपीट की साथ ही छुरी से चोट पहुंची और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपियों पर 296, 115(2), 118(1), 351(3), 324(2), 3(5) बीएनएस की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों का पुराना रिकॉर्ड सर्च करने पर निसार उर्फ गट्टी का अपराध क्रमांक 654/10 धारा 307, 324, 327, 294, 34 भादवि इजाफा धारा 302 भादवि, 25/27 आर्म्स एक्ट और करीम का अपराध क्रमांक 701/26 धारा 294, 323, 506, 427 भादवि मिला है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.