देवास। सर्वधर्म रोजा इफ्तार का आयोजन बीएनपी रोड़ पर गढ़वाल गार्डन में रखा गया । गंगा जमुना की तहजीब के साथ दोनों समुदाय के लोगो ने एक जाजम पर बैठकर इफ्तार किया। प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस नईम एहमद ने बताया मरहूम अफाक एहमद शेख मौलाना के इसाले सवाब के लिए रोजा इफ्तार आयोजन रखा गया। शहर काजी अबुल कलाम ने प्रदेश की देश की तरक्की, अमन और भाईचारे दुआ की। रमजान हमें अमन और मुहब्बत का पैगाम देता है, हमारा भारत मुहब्बत की खुशबू से हमेशा महकता रहे। मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश प्रो कबड्डी अध्यक्ष युवा नेता दीपक जोशी पिंटू भैया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, समाजसेवी अफजल खान प्रकाश, भगवान सिंह चावड़ा, रमेश व्यास, अनवर खान सेंट्रल मालवा, जितेंद्र सिंह मोंटू, एजाज नीलम, पेपर पटेल स्कूल अध्यक्ष सैयद मेशरह अली जुगनू, प्रयास गौतम, गुरुचरण सलूजा, सिद्धार्थ माहुरकर, जाकिर उल्लाह शेख, चंद्रपाल सिंह सोलंकी छोटू, शाहिद मोदी, हिम्मत सिंह चावड़ा, दिग्विजय सिंह झाला, हरीश गजधर, नवाब मिर्जा, कुदूस शेख, अनवर हुसैन, जमील खान, सरफराज अहमद सिद्दीकी, वसीम खिलजी, अशरफ नागोरी, पंकज भाई, सत्येन्द्र सिंह चौहान, दीपेश हरोडे, शाहबाज शेख आदि उपस्थित थे। आभार उबेद शेख ने माना।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.