सम्माननीय विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 29 /03/2025 को 33/11Kv सीनियर उपकेंद्र से निर्गमित 11केवी पत्ती बाजार फीडर पर चैत्र नवरात्रि मेंटेनेंस कार्य होने से प्रातः08:30से 12:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी जिससे संबंधित क्षेत्र पीठा रोड, कंजर मोहल्ला, बिहारीगंज ,वासुदेव पुरा ,नया /पुराना बस स्टैंड, तीन बत्ती चौराहा, शामलात रोड, पत्ती बाजार आदि क्षेत्र का विद्युत प्रदाय उपरोक्त समय अवधि तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है ।
33/11kv pathan kua s/s sin zone dewas साथ ही दिनांक 29/03/25 को सुबह 8:30 से 12:00बजे तक संबंधित क्षेत्र का विधुत प्रदाय बंद रहेगा संबंधित क्षेत्र -: राजवाडा,शालनी रोड़, बोरा मस्जिद , बडा बाजार, कटीघाटी, जवाहर चोक, सुभाषचोक, विक्रम मार्ग, बहादुर सा मार्ग, जेल रोड़, मिर्जा बाखल, कुमार गली, बस स्टैंड, चंद्रशेखर आजाद मार्ग, तुकोगंज रोड़, जनता बैंक, सुपर मार्केट, आदि संबंधित क्षेत्र का विधुत प्रदाय बंद रहेगा।
(नोट-: मेनटेनेंस कार्य में समय कम ज्यादा लग सकता है)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.