देवास। पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत अवैध जुआ/सट्टे के अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में दिनांक को 05.03.2025 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग विक्रमसभा भवन के पीछे भवानी सागर की गली में अवैध रूप से सट्टा ले रहे है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्रीमती मंजु यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी 1.इकबाल पिता हमीद खां उम्र 45 साल निवासी हारून कॉलोनी थाना नाहर दरवाज़ा देवास 2.नन्नू सोंलकी पिता निर्भय सिंह सोलंकी उम्र 32 साल निवासी मंडी धर्मशाला के पीछे बिहार गंज थाना कोतवाली देवास 3.अमर गुप्ता पिता उमेश गुप्ता उम्र 32 साल निवासी नाथ मोहल्ला देवास 4.कृष्णकांत पिता राजेन्द्र वर्मा उम्र 30 साल निवासी 28/4 भवानी सागर देवास 5.रामविलाश सवाले पिता सुंदर लाल सवाले उम्र 35 मिश्रीलाल देवास को सट्टा लेते पकड़ा गया । उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा अंक पर्चीया, 22450/- रूपये नगदी एवं 03 मोबाईल फोन जप्त किये जाकर आरोपियो के विरूद्ध थाना नाहर दरवाजा में अपराध क्रमांक 66/2025 धारा 4(क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
सराहनीय कार्य:- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी नाहर दरवाजा श्रीमती मंजु यादव, सउनि डी.पी. माछीवाल, प्रआर धर्मराज सिंह चौहान, आर एजाज़ कुरैशी, आर विशाल, आर दीपक ओझा, चालक धर्मेंद्र भिलाला, सैनिक सुनील राव की सराहनीय भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.