Tuesday, 25 March 2025

कल 26 मार्च को देवास के इन क्षेत्रों का विद्युत सप्लाई रहेगा बंद | Kosar Express

 

देवास। सम्मानीय विधुत उपभोक्ताओं को  सूचित किया जाता है कि दिनांक 26/3/2025 को 33/11 केवी पठान कुआँ सब स्टेसन पर नवरात्रि पूर्व आवश्यक मेनटेनेंस कार्य होने से प्रातः 08:30 से 12:00 बजे तक विधुत सप्लाई बंद रहेगी। प्लेन सडाउन 33/11केवी पठान कुआँ सबस्टेसन से निर्गमित 11केवी के चारों फीडरो से संबंधित क्षेत्र का विधुत सप्लाई बंद रहेगा।


1)  11केवी के पी कालेज फीडर से-: पठान कुआँ, लक्ष्मी बाई मार्ग, नाहर दरवाजा चोराह,पुलिस थाना, बडी छोटी राधाबाई स्कुल, मोहसिन पुरा, नया पुरा चोक  के पी कालेज, गवली मोहल्ला, नाथ मोहल्ला आदि


2) 11केवी राजवाडा फीडर से-: शालनी रोड़, पुराना राजवाडा, कटीघाटी,जवाहर चोक, सुभाष चोक,बडा बाजार, विक्रम मार्ग, बहादुर सा मार्ग, जेल रोड़, मिर्जा बाखल, कुमार गली,बसस्टेन ,चंद्रशेखर मार्ग, तुकोगंज रोड़, जनता बैंक आदि


3) 11केवी रेवाबाग फीडर से-: रेवाबाग, नुसरत नगर, वारसी नगर, कब्रिस्तान, बी सी एम स्कुल, चंद्रातारा कालोनी राजोदा रोड़, साईं सिटी विहार कालोनी, मिठातालाब मछली बाजार, भोपाल रोड़ बाय पास पुराना टोल टेक्स आदि।


4) 11केवी भैरूगड फीडर से-: पठान कुआँ क्षेत्र, एयरटेल टावर, बाड़ी, बागड वाला क्षेत्र, मकबरा वाली गली, हनुमान मंदिर वाला एरिया, भैरूगड, आदि संबंधित क्षेत्र का विधुत प्रदाय बंद रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.