शनिवार, 9 नवंबर 2024

Dewas - "दादागिरी" कर हफ्ता वसूली करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Kosar Express

देवास। औद्योगिक थाना पुलिस ने हफ्ता वसूली के प्रकरण में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 24 अक्टूबर को अमित रघुवंशी निवासी तिलकनगर ने सूचना दी थी कि 23 अक्टूबर को वह अपने दोस्तों के साथ ढाबे पर भोजन कर रहा था। इस दौरान सुरेश, पवन और सतीश नाम के व्यक्तियों ने खुद को "दादा" बताते हुए शराब के लिए पैसों की मांग की। पैसे देने से मना करने पर तीनों ने उसके साथ गालीगलौज कर मारपीट की। सुरेश ने डंडे से वार किया जिससे अमित की कमर में चोट आई। मामले में औद्योगिक थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। घटना के बाद से ही आरोपी फरार थे। पुलिस ने गुरुवार को फरार आरोपी सूरज उर्फ सुरेश पिता नागूलाल परिहार, दीपक पिता सुरेश भाट, पवन पिता सुरेश भाट, अनिल पिता बहादुरसिंह गुजराती को गिरफ्तार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.