देवास। बस स्टैंड पर यूरिनल और परिसर में फैल रही गंदगी की शिकायतों को गंभीरता से लेकर स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बैस, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल मंगलवार 19 नवम्बर को सुबह बिना पूर्व सूचना के व्यवस्थाओं की हकीकत जानने बस स्टैंड पहुंचे। यहां उन्हें सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली किंतु उन्होंने बस संचालकों को स्पष्ट शब्दों में सफाई व्यवस्था को बनाए रखने हेतु हिदायत बरतने एवं बसों मे डस्टबीन अनिवार्य रूप से रखने हेतु कहा। मंगलवार सुबह नगर निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष श्री बैस, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, स्वच्छता निरीक्षक विजय सांगते एवं प्रभारी बस स्टैंड दरोगा के साथ शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकले थे। उन्होंने नागरिकों से मिल रही शिकायतों पर बस स्टैंड पहुंचकर बस स्टैंड पर सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। श्री बैस ने बस संचालको एवं नागरिको को गंदगी करते पाया। श्री बैस ने बस संचालकों एवं बस में बैठे यात्रियों से कहा कि कचरा सार्वजनिक स्थानों पर न फैकें। यदि बस संचालकों ने यात्रियों कें कचरा फैलाने की प्रवत्ति को नियंत्रित नहीं किया तो बस संचालकों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी बस स्टैंड पर कचरा फेंकता या पान मसाला खाकर गंदगी करता पाया गया तो तत्काल प्रभाव से सम्बंधित पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान नगर निगम अधिकारी कर्मचारियों के साथ निगम सहयोगी संस्था बेसिक्स के सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.