क्या पुलिस ऐसे गुंडों का जुलूस निकालेगी, शहर में ऐसी चर्चा है
देवास। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहलाने वाले पत्रकारों के साथ ही मारपीट होने लगी, देवास में अवैध धंधा करने वाले बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए कि उन्होंने खबर का कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी के साथ ही मारपीट कर दी, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। सूत्रों ने बताया कि तीन बत्ती चौराहे पर शिव कमला एवेन्यू नाम की मल्टी में बने रेमन स्पोर्ट्स क्लब में सफेदपोश भाजपा नेता अशोक लखमानी और बिल्डिंग मालिक द्वारा कई दिनों से जुआ संचालित किया जा रहा था। अन्य बड़े शहरों से भी बड़े जुआरी यहां लाखों रुपए लेकर जुआ खेलने आते थे। कौसर एक्सप्रेस द्वारा कई बार रेमन स्पोर्ट्स क्लब में चल रहे जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया गया था।
रविवार को कोतवाली टी आई अजय गुर्जर अपनी टीम के साथ रेमन स्पोर्ट्स क्लब पर दबिश देने पहुंचे। दबिश की खबर लगते ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मीडियाकर्मी, कैमरामैन खबर का कवरेज के लिए रेमन स्पोर्ट्स क्लब पहुंचे जहां मीडियाकर्मी को कवरेज करता देख वहां मौजूद मुकेश शर्मा और उसका साथी मीडियाकर्मी के पास आया और बोला "तू अशोक लखमानी भैया को पहचानता नहीं है क्या" (अशोक लखमानी जो कि रेमन स्पोर्ट्स क्लब का संचालक है और स्पोर्ट्स क्लब की आड़ में जुए के अड्डे का संचालन करता है) मीडिया कर्मी ने किसी को भी पहचानने से मना किया। मुकेश शर्मा और उसके साथी ने मीडिया कर्मी को गाली देते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिससे उनके सिर और गर्दन पर चोट आई है। इतना ही नहीं इसके बाद मुकेश और उसके साथी ने मीडियाकर्मी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि आज के बाद अगर हमारे इधर आया तो तुझे जान से खत्म कर देंगे। इस दौरान भारी संख्या में पत्रकार कोतवाली थाने पहुंचे। एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने मामले में तुरंत एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। कोतवाली थाने में मारपीट करने वाले आरोपी पर BNS 2023 धारा 296, 115 (2), 351 (3), 3 (5) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
जुए के अड्डे पर दबिश की कार्यवाही को लेकर नवागत पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत की शहर में काफी प्रशंसा हो रही है। नवागत पुलिस अधीक्षक के देवास आगमन के बाद शहर की कानून व्यवस्था में सख्ती दिखाई दे रही है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.