Monday, 4 November 2024

Dewas - छोटा भाई रहता था नशेड़ी बदमाशों के साथ, बड़े भाई ने मना किया तो बदमाशों ने की मारपीट, मामला दर्ज | Kosar Expr

 


देवास। बड़े भाई ने अपने छोटे भाई को नशेड़ी लोगों के साथ रहने से मना कर दिया, साथ ही नशेड़ी लोगों को भी अपने छोटे भाई को साथ रखने से मना किया। इस पर गुस्साए नशेड़ी बदमाशों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। 


जानकारी के अनुसार मोमिन टोला निवासी शाहनवाज शेख ने नाहर दरवाजा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रात करीब 09.20 बजे जब वो मदिना मस्जिद मोमनटोला देवास के सामने खड़ा था तभी अकिल अपने लड़के तौहित व गुलफाम के साथ आया और मुझसे बोला की तुझे दुसरे को सुधारने का बहुत शोक है आज तुझे हम लोग सुधारते हैं और उसे मां बहन की अश्लील गालिया देने लगे। जब शाहनवाज ने गालियां देने से मना किया तो तीनों ने उसके साथ थप्पड़ और मुक्कों से मारपीट की। गुलफान ने अपने हाथ मे लिये लोहे के पाईप की उसके सिर पर व बाये हाथ पर मारी जिससे उसे चोट लगी फिर वही खड़े लोगों ने बीच बचाव किया। तीनों ने जाते जाते शाहनवाज को जान से मारने की धमकी दी। नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने तीनों आरोपी अकील लाल पठान, तोहित पिता अकिल, गुलफान पिता अकिल सभी निवासी मोमिन टोला देवास के खिलाफ धारा- 296, 115(2), 351(3), 3(5) BNS – 2023 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। इसमें से एक आरोपी तोहित पर पूर्व में भी अप. क्र. 184/2017 धारा 295 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.