- जिला जयपुर पूर्व की बडी कार्यवाही
- पंचवटी सर्किल, जवाहरनगर पर मोबाईल की दुकान में हुई नकबजनी की वारदात का किया फर्दाफाश |
- 04 शातिर नकबजन व चोरी का माल खरीदने वाले सहित 05 गिरफ्तार ।
- करीब 1.50 करोड रूपये के 74 नये आईफोन,
- 10 आईपेड, 13 नारजो रियल मी फोन, 01 मैकबुक व अन्य 45 पुराने आईफोन व 3 लाख 85 हजार रूपये किये बरामद ।
- वारदात में प्रयुक्त वाहन Tata Nexon भी की बरामद |
जयपुर। पुलिस आयुक्त जयपुर श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ IPS ने बताया कि दिनांक 06.11.2024 की अलसुबह पंचवटी सर्किल ईलाका थाना जवाहरनगर जयपुर पूर्व के क्षेत्र में स्थित हॉटस्पॉट मोबाईल की दुकान के मालिक श्री रमीन्द्र सिंह मखीजा ने स्वयं की दुकान में तीन अज्ञात नकाबपोशों चोरों द्वारा नकबजनी की वारदात की करीब 120 आईफोन व करीब 150 अन्य पुराने फोन, आईपेड, मैकबुक आदि करीब 1 करोड 80 लाख रूपये का सामान चोरी किये जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रस्तुत
की।
"
आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 337 / 2024 धारा 305 (ए), 331 (4) बीएनएस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान व तलाश माल मुल्जिमान हेतु श्री कुंवर राष्ट्रदीप IPS अति0 पुलिस आयुक्त ( प्रथम ) जयपुर के मार्गदर्शन में श्रीमती तेजस्वनी गौतम IPS पुलिस उपायुक्त, जयपुर पूर्व के निर्देशन में, श्री आशाराम अति० पुलिस उपायुक्त, जयपुर, पूर्व व श्री पुष्पेन्द्र सिंह सोलंकी, अति० पुलिस उपायुक्त, चोरी व नकबजनी, आयुक्तालय, जयपुर के नेतृत्व में, सुश्री लक्ष्मी सुथार, सहायक पुलि आयुक्त, आदर्शनगर, जयपुर पूर्व के निकटतम सुपरविजन में टीम गठित कर प्रकरण की वारदात का खुलासा करने में सफलता प्राप्त की ।
तरीका - ए - वारदातः-
मुल्जिमान द्वारा घटनास्थल से 50 किलोमीटर दूर मोटरसाईकिल चोरी कर चोरी की मोटरसाईकिल से वारदात को अंजाम दिया। मोटरसाईकिल चोरी के घटनास्थल तक पहुंचने के लिये रेन्टल कार से टाटा नेक्सॉन कार इन्दौर से किराये पर ली ।
मुल्जिमानों ने वारदात करते समय घटनास्थल से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर स्वयं के मोबाईल फोन व प्रयोग में ली गई कार को दूर ही छोड दिया । वारदात करने के लिये मास्टरमाइंड रामभरोस पटेल व सफान खान द्वारा शातिर नकबजन राजेश उर्फ खन्ना उर्फ मामा कंजर, जतिन कंजर व अमन को अपनी गैंग में शामिल किया। वारदात से पूर्व ही योजनाबद्ध तरीके से माल बेचने के लिये मुम्बई में सम्पर्क कर खरीददार से माल बेचने के लिये सहमति प्राप्त की ।
खरीददार समीर अहमद शेख लग्जरी फ्लेट में रहने व बेशकीमती गाडियां रखने का शौकीन है । माह में आधा समय विदेश में गुजारता है। अपनी पहचान छुपाने के लिये कोई भी सोशीयल साईट नहीं चलाता है। अपराध करने के लिये वर्चुअल नम्बर प्रयोग में लेता है तथा इंटरनेट के माध्यम से ही बात करता है । सन 2021 में चोरी के मोबाईल खरीदने के जुर्म में 05 मामलो में जेल जा चुका है। चोरी के माल को भारत से बाहर बांग्लोदश में बेच देता है ।
वारदात का खुलासा :- गठित टीम द्वारा टीम के सदस्यों के बीच बेहतरीन पारस्परिक तालमेल रखते हुये करीब दस हजार किलोमीटर की दूरी तय करते हुये 300 के करीब सीसीटीवी फुटेज चैक किये । देवास, इन्दौर, उज्जैन, मुम्बई में आसूचना संकलन हेतु करीब 30 मुखबिर तैयार किये। एक हजार से अधिक कॉल डिटेल्स का गहन विश्लेषण किया जाकर विभिन्न साईबर टूल्स एवं ऐपस् का असाधारण उपयोग कर मुल्जिमानों के बारे में जानकारी प्राप्त की ।
अभियुक्तगण के नाम पतेः-
01. सफान खान पुत्र श्री अनवर खान जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी- मकान नम्बर 408, वार्ड नम्बर 17, गांव जुलवानिया, जिला बडवानी, मध्यप्रदेश हाल किरायेदार खाती वाला टैंक, सैफीनगर, ए बी रोड, पुलिस थाना लंवर कुंआ / जूनी, इन्दौर, मध्यप्रदेश |
02. रामभरोसे पटेल पुत्र श्री महेश पटेल जाति खाती उम्र 27 साल निवासी- ग्राम–खरेली पुलिस थाना टोंक खुर्द जिला देवास, मध्यप्रदेश हाल किरायेदार मकान नम्बर 73, वैभव लक्ष्मीनगर, महालक्ष्मी नगर, पुलिस थाना खदराना, जिला इन्दौर शहर ।
03. जतिन हाडा पुत्र श्री ओमप्रकाश हाडा जाति कंजर उम्र 18 साल निवासी - ग्राम टोंक कला, पुलिस थाना टोंक खुर्द जिला देवास, मध्यप्रदेश ।
04. राजेश उर्फ खन्ना उर्फ मामा पुत्र स्व0 श्री अजय सिंह जाति कंजर उम्र 45 साल निवासी - कंजर डेरा, ग्राम-टोंक कला पुलिस थाना टोंक खुर्द जिला देवास, मध्यप्रदेश |
05. समीर अहमद शेख पुत्र श्री मोहम्मद रफीक शेख जाति मुसलमान उम्र 38 साल निवासी- प्लॉट नम्बर 39 / सी / 10, शिवाजीनगर, रोड नं0 8, गवण्डी, मुम्बई हाल फ्लेट नं0 401, किस किस्टलिया बिल्डिंग, सैक्टर 34, खारघर, मुम्बई ।
बरामदगी :- प्रकरण में अभियुक्त समीर अहमद शेख के कब्जे से 74 नये आईफोन, 11 नये आईपेड, 01 मैकबुक, 13 नये नारजो रियल मी फोन बरामद किये गये। अभियुक्त सफान खान के कब्जे से 15 इस्तेमाली आईफोन व 01 लाख रूपये नगद, अभियुक्त रामभरोसे पटेल के कब्जे 7 पुराने इस्तेमाली आईफोन व 01 लाख रूपये नगद, अभियुक्त जतिन हाडा के कब्जे से 07 पुराने इस्तेमाली आईफोन व अभियुक्त राजेश उर्फ खन्ना उर्फ मामा के कब्जे से 16 इस्तेमाली फोन व 1 लाख 85 रूपये नगद बरामद किये गये है। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त वाहन MP 13 ZL 8617 बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.