देवास। मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजनान्तर्गत नागरिको के सुलभ अवागमन की सुविधाओं हेतु शहर के व्यस्सतम मार्ग एमजी रोड के चौडीकरण किये जाने व अन्य वार्डो मे सडक निर्माण के कार्यो हेतु राज्य शासन से 6 करोड 50 लाख स्वीकृति प्राप्त हुई। स्वीकृत राशि से शहर मे सडक चौडीकरण एवं सौंदर्यिकरण कार्य के साथ अन्य वार्डो मे भी विकास कार्य किये जावेगें।
महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने इस संबंध मे विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि शासन से स्वीकृत 6 करोड 50 लाख की राशि मे से 2 करोड 25 लाख की लागत से सुलभ आवागमन व व्यवसाईयों को अपना व्यवसाय निर्बाध रूप से करने हेतु एमजी रोड चौडीकरण, सौंदर्यिकरण व सुन्दर प्रकाश व्यवस्था के कार्य किये जावेगें। जिसके लिए उक्त कार्यो की शीघ्र ही निविदा आमंत्रित कर समय सीमा मे कार्य प्रारंभ होगा। महापौर बताया कि शेष राशि से शहर के
- वार्ड 7 मे 23 लाख 6 हजार 983 की लागत से सीसी रोड निर्माण
- वार्ड 8 मे 30 लाख 98 हजार 989 की लागत से सीसी रोड निर्माण
- वार्ड 2 मे 89 लाख 55 हजार 290 की लागत से सीसी रोड निर्माण
- वार्ड 43 मे 29 लाख 27 हजार 771 की लागत से सीसी रोड निर्माण
- वार्ड 16 मे 83 लाख 4 हजार 708 सौ की लागत से सीसी रोड निर्माण
- वार्ड 18 मे 15 लाख 43 हजार 582 की लागत से शहर मे सीसी रोड निर्माण कार्य किेय जावेगें।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.