रविवार, 21 अप्रैल 2024

Dewas - मोबाइल शॉप ओनर की सड़क हादसे में मौत, शादी समारोह से लौटते समय कार अनियंत्रित होकर पलटी | Kosar Express

 

देवास। बीती रात देवास जिले के विजयागंज मंडी रोड पर पटलावदा के पास एक सड़क हादसे में मोबाइल शॉप ओनर की मौत हो गई। मृतक राहुल यादव सोमेश्वर मंदिर नाहर दरवाजा के पास रहता था और नाहर दरवाजा पर मोबाइल शॉप का संचालन करता था।


जानकारी के अनुसार राहुल अपने मामा के साथ कार से एक शादी समारोह में ग्राम पटलावदा गए थे। देर रात वापसी के दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में राहुल को गंभीर चोटें आईं, जबकि उनके मामा को मामूली चोटें आईं। राहुल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी: केवल इस ब्लॉग का सदस्य टिप्पणी भेज सकता है.