देवास। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने प्रशासकीय कार्य की सुविधा एवं व्यवस्था की दृष्टि से जिले में पदस्थ/कार्यरत तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को नवीन स्थल पर आगामी आदेश पर्यंत तक कार्य संपादित करने के आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेशानुसार खातेगांव तहसीलदार मनीष जैन को तहसील सोनकच्छ, उदयनगर के प्रभारी तहसीलदार अरविंद दिवाकर को प्रभारी तहसीलदार खातेगांव का दायित्व सौंपा है। प्रभारी तहसीलदार टोंकखुर्द गौरव निरंकारी को प्रभारी तहसीलदार उदयनगर, नायब तहसीलदार टप्पा चिड़ावद राकेश यादव को प्रभारी तहसीलदार टोंकखुर्द दायित्व सौंपा है। नायब तहसीलदार टप्पा भौंरासा दीपिका परमार को नायब तहसीलदार टप्पा चिड़ावद का दायित्व सौंपा है। नायब तहसीलदार टप्पा पीपलरावां लखनलाल सोनानिया को नायब तहसीलदार टप्पा भौंरासा का दायित्व सौंपा है। नायब तहसीलदार कन्नौद योगेंद्र सिंह राठौर को नायब तहसीलदार टप्पा पीपलरावां का दायित्व सौंपा है। नायब तहसीलदार उदयनगर हर्षा वर्मा को नायब तहसीलदार हाटपीपल्या का दायित्व सौंपा है। नायब तहसीलदार (भू-अभिलेख कलेक्टर कार्यालय) नेहा शाह को नायब तहसीलदार कन्नौद का दायित्व सौंपा है। नायब तहसीलदार हाटपीपल्या मनीष बिरथरे को भू-अभिलेख कलेक्टर कार्यालय देवास को दायित्व सौंपा हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.