समाधान आपके द्वार ।
मध्य प्रदेश शासन निर्देश अनुसार नगर निगम द्वारा शनिवार 24 फरवरी को समाधान आपके द्वार अन्तर्गत संपत्ति कर एवं जलकर के शिविर निगम कार्यालय व झोन कार्यालयों भगवती द्वार सराय व ईटाव बस स्टेण्ड पर लगाए जा रहे हैं करदाता से अपील है कि वह अपना संपत्तिकर व जलकर की बकाया राशि एक मुश्त जमा कर शासन द्वारा दी जा रही नियमानुसार छूट का लाभ उठावे तथा नल कनेक्शन विच्छेद एवं कुर्की जैसी अप्रिय कार्रवाई से बचे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.