देवास। कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम देवास श्री बिहारी सिंह, एसडीएम टोंकखुर्द श्री कन्हैयालाल तिलवारी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया चंद्रावत, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना, सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
देवास में चारों तरफ चक्काजाम, आम नागरिक परेशान, कई परिवार छोटे बच्चों से साथ जाम में फसे, पुलिस कर रही जाम खुलवाने का प्रयास
बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने बताया कि जिले में ट्रक, बस, अन्य वाहन चालकों एवं संबंधितों द्वारा हड़ताल की जा रही है। हड़ताल के दौरान इनके द्वारा रास्ते रोके जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि रास्ता रोकने वालों पर सभी एसडीएम सख्त से सख्त कार्रवाई करें तथा रास्ते को यातायात के लिए सुगम बनाएं। उन्होंने भीड़ को नियंत्रण करने निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने खाद्य, परिवहन एवं अन्य संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि गैस रिफलिंग एवं वाहनों के फिटनेस की जांच नियमित रूप से करें तथा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित पर कार्रवाई भी करें।
हिट एंड रन कानून का विरोध: ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के चलते शहर के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म, पंप हुए बंद, आम जनता की परेशानी बड़ी
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.